
मेष राशि :-
प्रेमी की नाराजगी बढ़ सकती है. लव लाइफ में मधुरता लाने के लिये पहल आपको करनी पड़ेगी. अपने लव पार्टनर से सोशल मीडिया से कनेक्टेड रहें. जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. बच्चों का अच्छे कालेज में दाखिला हो सकता है.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
आपकी सन्तान आपके लिये भाग्य ले कर आयेगी. प्रेमी जन के लिये उत्सव मनाने का दिन. आपका लवर आपको प्रपोज कर सकता है. नये लव पार्टनर की तलाश है तो वह पूरी हो सकती है.
मिथुन राशि :-
प्रेम के रिश्तों में प्यार का निवेश करने की जरूरत है. शादी कर सकते हैं, आपकी प्रेम की गाड़ी रूड बिहेवियर की वजह से रूक न जाये इस बात का ध्यान रखें.
कर्क राशि :-
आप किसी की तरफ आर्कषण महसूस करेंगे. उससे दोस्ती का हाथ भी बढ़ा सकते हैं. नये लव रिलेशन बन सकते हैं. जीवनसाथी के साथ विदेश जा सकते हैं. भाई बहन की जिम्मेदारी आप पर आ सकती है. बच्चों से बर्ताव रूखा रह सकता है.
सिंह राशि :-
सगाई तय हो सकती है. आपको सुन्दर जीवन साथी मिल सकता है. जो आगे चल कर आपके लिये भाग्यवर्धक रहेगा. घूमने फिरने में ज्यादा समय व्यय करेंगे.
कन्या राशि :-
प्रेमी से अचानक खुशखबरी मिल सकती है. दिमाग चंचल है. कुछ नया करने का मन आपको गलत राह में न ले जाए. सतर्क रहें. लव रिलेशन मजबूत होंगे. निराश न हों. माता पिता के साथ सम्बन्धों में दरार आ सकती है. सेहत भी नाजुक हो सकती है.
तुला राशि :-
नौकरी में सफलता मिलेगी. आफिस के कुलीग से दोस्ती बढ़ेगी जो आगे चल कर विवाह में तब्दील हो सकती है. बच्चों के साथ समय बिताएंगे. उन्हें होलिडे, घूमने, मूवी दिखाने आदि ले जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि :-
लव मैरिज के लिये इच्छुक युवक युवतियों के लिये शुभ दिन. प्रेम विवाह की बात घर वालों से करें. अगर आप किसी को पसन्द करते हैं और अपने मन की बात बताना चाहते हैं तो अपनी भावनाएं व्यक्त करें. विवाहित दम्पत्ति में तनाव जारी रहेगा.
मकर राशि :-
रोमांटिक पल एक साथ गुजारेंगे. अगर लिव इन रिलेशन में रहने के लिये इच्छुक हैं तो समय अनुकूल है. लव मैरिज के इच्छुक जातक के लिए बात करने का उत्तम समय है. मैरिड कपल किसी भी बात को ज्यादा न बढ़ाए. रिश्तों में गर्मी बढ़ सकती है.
कुंभ राशि :-
आपके प्रेमी का व्यवहार आपके माता-पिता को पसन्द आयेगा. प्यार में गहराई बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ मिल कर बिजनेस प्लान कर सकते है. खर्चों से घर का बजट बिगड़ सकता है.
मीन राशि :-
आप ऊर्जा से भरे हैं, परन्तु लव लाइफ में चुनौतियां ज्यादा हैं. आप अपने साथी को इम्प्रैस करने की कोशिश करेंगे. लेकिन उनका मूड आज आफ ही रहेगा. सिंगल लोगों से मित्रता होगी. रिश्तेदार आपके लिये विवाह का रिश्ता ला सकते हैं, नये मित्र या लवर जीवन में एंट्री ले सकते हैं.
Keep up with what Is Happening!