
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का जिक्र किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से हर राशि का राशिफल आकंलन होता है। जानिए 07 सितंबर 2022 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल...
मेष राशि :-
अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें. भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ. पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे. अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें. किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
आज के दिन सफलता आपके कदम चूमेगी. आपके सामने जिंदगी के बेहतरीन अवसर आयेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. आपका रूका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. विवाहितों के लिए दिन अच्छा है. आपको अपने पार्टनर से हर कदम पर सपोर्ट मिलेगा. आपकी जीवनशैली में सुधार आयेगा. मन्दिर में दर्शन करने जा सकते हैं, आपके साथ सब बेहतर होगा.
मिथुन राशि :-
आज आपको व्यवसायिक सफलता मिल सकती है. विदेशी संबंधों से लाभ संभावित है. कार्य सफलता और यश एवं कीर्ति प्राप्त करने के लिए आज का दिन शुभ है. वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. मित्रों से सुख मिलेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी रहेगी, आप अत्यधिक मेहनती है और आपको आपकी मेहनत का पूरा फल भी प्राप्त होगा. दूर-समीप की यात्रा होगी. सकारात्मक विचारों के जरिए समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आज शुभ दिन है.
कर्क राशि :-
आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं. सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे.
सिंह राशि :-
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. रिश्तों को संजोने की कोशिश कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं. ऑफिस में देर तक काम करना पड़ सकता है. घर में बड़ों से डांट पड़ सकती है. कुछ लोग आज आपकी एडवाइस से असहमत हो सकते हैं. पैसों के विवाद में पड़ने से बचें. रोटी का चूरमा बनाकर चिड़ियों को डालें, आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा.
कन्या राशि :-
आज पुराने वादे पूरे करने का समय है. अपनी निजी जिन्दगी में दूसरों को दखल न दें. निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रह सकते हैं. आज किए गए कार्यों से आपको लाभ मिलेगा खासकर आज पैसों से संबंधित काम करें उनका पूरा परिणाम आपको मिलने के योग हैं. नौकरी और करियर के क्षेत्र में किस्मत का साथ मिलेगा. विरोधियों का प्रभाव कम हो सकता है. किसी दूसरे की चेष्टा पर स्वयं लाभ उठा लेना बहुत दिनों तक जारी नहीं रहेगा. इसलिए खुद का काम शुरू करें. आपको आज अधिक मेहनत करने की जरुरत है.
तुला राशि :-
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा. दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ. एकतरफ़ा लगाव आपके लिए केवल हार्ट-अटैक लाएगा. अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी.
वृश्चिक राशि :-
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा. मन में नए विचार आ सकते हैं. किसी काम में अपने दोस्तों की राय लेना कारगर साबित हो सकता है. स्टूडेंट्स को अपने टीचर्स से पूरा सपोर्ट मिलेगा. किसी नए काम की शुरूआत करने के लिए दिन अच्छा है. कामकाज में की गई मेहनत आपको सफलता दिलायेगी. भगवान नारायण का ध्यान करें, आपको अपनी मेहनत का परिणाम जरूर मिलेगा.
धनु राशि :-
आज आर्थिक स्थिति में सुधार आना तय है. आपके दृष्टिकोण में आज कोई नया आयाम जुड़ेगा या आप किसी अपरिचित व्यक्ति के दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रभावित होंगे. कुटुम्बजनों में प्रसन्नता का वातावरण होगा. आज किसी नए काम का प्रारंभ करना हितकारी नहीं है. व्यावसायिक कार्य से बाहर जाना हो सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आसपास के बिगडे़ हुए कार्य सुधारने का प्रयास करेंगे. जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झुल्लाहट की वजह बनेगा. आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं.
मकर राशि :-
आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है. आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें. अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है.
कुंभ राशि :-
आज आपका दिन पॉजिटिव ऊर्जा से भरा रहेगा. दिन की शुरुआत में कोई गुड न्यूज़ सुनने को मिल सकती है. जीवनसाथी से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा. घर-परिवार की स्थिति बेहतर बनी रहेगी. इस राशि के कारोबारियों को कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है. आपको आय के नये साधन मिलेंगे. संतान से किसी काम में मदद मिलेगी. अपनी दिनचर्या की शुरुआत ‘ऊँ’ के उच्चारण से करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.
मीन राशि :-
आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी. इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दुःख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है. आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा. आपकी सोच-विचार में असामान्य स्पष्टता रहेगी. किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा. कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं. बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. आज का दिन सभी गलतफहमी को दूर करने और अपने रिश्ते के जीवन की शक्ति को नवीनीकृत करने के लिए एकदम सही है.
Keep up with what Is Happening!