
मेष राशि :-
आज परिवार के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की कुंजी साबित होगी. आपके परफॉरमेंस से बॉस प्रभावित होंगे. इस राशि के साहित्य से जुड़ें लोगों के लिए दिन अच्छा है. कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं. आपको जीवनसाथी से कुछ अच्छा सा उपहार मिल सकता है. आज किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा पर जाएंगे. यह सफ़र यादगार होने के साथ मज़ेदार भी रहेगा.
वृषभ राशि / वृष राशि :-
आज यात्रा आपको थकान और तनाव देगी. लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी. अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें. आपको यह जानकर अचरज होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे, वही आपके बारे में उलटी-सीढ़ी बातें फैला रहा है. ऐसे लोगों से सावधान रहें. उन्हें अपने दिलो-दिमाग में जगह ना दें. वाणी की कुशलता से लाभ मिलेगा. कानूनी कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. यात्रा से यश की प्राप्ति होगी. कृषि कार्यों में तनाव हो सकता है. अगर आप अपने सामान को यहां-वहां रख देंगे तो बाद में आपको ही परेशानी होगी, इसलिए इसे नियत स्थान पर ही रखें.
मिथुन राशि :-
आज आप में से कुछ के लिए दिन थोड़ा उठा – पटक से भरा रह सकता है. कभी बिन मांगे मोती मिलेगा तो कभी होंठो से चाय फिसलती नजर आएगी. मुकदमेबाजी में फंस सकते हैं, इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखें. किसी भी तरह के विवाद और अनैतिक संबंधों से दूर रहने में ही आपकी भलाई है. विद्यार्थियों के लिए आज अच्छा समय है, मनचाहा नतीजा मिलेगा. शत्रु प्रयास तो करेंगे, लेकिन वे आपका अहित नहीं कर पाएंगे. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बशर्ते आप उसके लिए तैयार हों. मित्र आपकी मदद के लिए आगे आएंगे. पारिवारिक जीवन आपके लिए सामान्य रहेगा.
कर्क राशि :-
आज सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें. आपका निर्णायक फैसला बहुत ही फायदेमंद रहेगा. अपनों से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, जिससे तनाव की स्थिति कम होगी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई जरुरी काम रूकेगा. इस राशि के छात्रो को आज पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. गणेश जी को लड्डू का भोग लगायें, आर्थिक लाभ मिलेगा.
सिंह राशि :-
आज आपकी आर्थिक चिंता हल होने की संभावना है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. पुराने दोस्त से मनमुटाव दूर होगा. धर्म-कर्म की आस्था बढ़ेगी. बौद्धिक कार्य से लाभ होगा. आपको चिंतामुक्त होकर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच खुशी के लम्हे तलाशने की जरूरत है. अस्वस्थता हावी रहेगी. राज्य से संकट होगा. धैर्य व विवेक का साथ बनाए रखना होगा. कुछ आर्थिक और पारिवारिक जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है परिवर्तन की आकांक्षा भी रहेगी और अधिक उत्साह और तत्परता से कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
कन्या राशि :-
आलस्य दरिद्रता का दूसरा नाम है, यह बात आपको याद रखनी चाहिए. आपका रवैया आपकी कामयाबी को कम कर सकता है. अधिकारी भी आपके इस रवैये से नाराज हो सकते है. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें. आज भविष्य में होने वाले मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे. आपको जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. अचानक आपके घर में मेहमान आ सकते हैं. नौकरी में स्थानांतरण होने का योग बन रहा है. माता- पिता अथवा किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर ही किसी नए काम की शुरूआत करें.
तुला राशि :-
आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें. आर्थिक पक्ष मजबूत होने से घर में थोड़ी तनाव की स्थिति कम होगी. विवादों में पड़ने से बचें वरना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है. उधार के लेन-देन से बचें. इस राशि के डॉक्टर जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक करेंगे. सीनियर से शाबाशी मिलेगी. बहते जल में काली उड़द प्रवाहित करें, आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा.
वृश्चिक राशि :-
आज छोटी सी परेशानी से तनाव न लें. कारोबार के हालात सामान्य रहेंगे. थोड़ा तनाव तो आपको कार्य करने के लिये प्रेरित करता है. यह उन्नति के लिए भी महत्व रखता है. भाई-बंधुओं से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हो सकता है. आज दूसरों के मामलों में दखल ना दें, खासकर अपने पार्टनर के फैसलों में. साथी की अगर कोई बात अच्छी न लग रही हो तो उसे प्यार से समझाएं. आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं. रचनात्मकता एवं कल्पनाशक्ती आपकी अच्छी आदते हैं इसे बढ़ावा देना तथा इसके लिये जरुरत अनुसार सहयोग लेने की सलाह आपको दी जाती हैं. याद रखें इससे आपके जीवन शैली में भी सुधार आयेगा.
धनु राशि :-
अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. आज आपके किए हुए अच्छे कार्यों का श्रेय आपको नहीं मिलेगा है, इसलिए अपने कार्य को सावधानी से करें. बुरे कार्यों का परिणाम इस समय कई गुना अधिक विपरीत होगा अतः अपने कार्यों को लेकर सतर्कता बरतें. वाद-विवाद या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में धन खर्च होने की संभावना बन रही है. शिक्षा-प्रतियोगिता के लिए भी समय अनुकूल नहीं है. नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग बनता दिख रहा है. कोई भी लम्बी बीमारी यदि चल रही है तो उस पर सावधानी बरतें. कुल मिलाकर यह समय सावधानी पूर्वक चलते हुए अपने नियमित कार्यों को निरंतर बनाए रखने का है.
मकर राशि :-
आज कामकाज में कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म हो जायेगा. आप व्यवस्थित अंदाज और एकाग्रता से काम लेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं समाप्त हो जायेंगी. इस राशि के मैरिज हॉल मालिक को आज कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है. किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरुर मिलेगा. पैसों के लेन-देन में गंभीरता बरतें, साथ ही धनलाभ के नए मौके भी मिलेंगे. स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा. जरूतमंदों को कंबल दान करें, अपार खुशियां मिलेंगी.
कुंभ राशि :-
आज आप व्यवसायिक कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे. अपना आत्म-विश्वास बनाए रखें इससे आप अपनी हर समस्या को हल कर लेंगे. आज आप भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे. स्वास्थ्य में लाभ होगा. व्यवसाय में उतार चढ़ाव बना रहेगा. वेतनवृद्धि के लिए योग्यता का आकलन हो सकता है, जो बहुत धीमी गति से होगा. ऐसे में आज आप दफ्तर में अपने साथियों और अधीनस्थों से मदद की बहुत ज्यादा अपेक्षा न रखें. हालांकि इसके बावजूद आपको अपनी श्रेष्ठता साबित करने के मौके मिलेंगे आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. आज छोटी सी परेशानी से तनाव न लें. थोड़ा तनाव तो आपको कार्य करने के लिये प्रेरित करता है.
मीन राशि :-
आज का दिन आपके बिजनेस के लिहाज से अच्छा है. कारोबार में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा. आज रिश्तेदारों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ध्यान रखना होगा की कोई ऐसी बात न कहें जिससे तनाव की स्थिति बने. अगर आप वर्किंग है तो अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. काम के प्रति अपनी एकाग्रता बनाएं रखें. इस राशि के इंजीनियर अपना प्रोजेक्ट समय से पूरा करें. प्रमोशन का योग बन रहा है. लवमेट से फिल्म देखने का ऑफर मिलेगा. गाय को रोटी खिलायें, मानसिक तनाव दूर होगा.
Keep up with what Is Happening!