Wednesday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (08 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

जानें कैसा होगा आपका (08 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल
Wednesday Love Rashifal: जानें कैसा होगा आपका (08 मार्च) का दिन, पढ़ें लव राशिफल

मेष राशि :-

प्रेम संबंधों को लेकर अहंकार की भावना पनपना, शुभ संकेत नहीं है. नरमी का रुख रखें और किसी प्रकार की तोहमत प्रेमी पर ना लगाएं. शारीरिक सुख की अपेक्षा मानसिक सुख ज्यादा महत्व रखता है. मन को प्रसन्न रखने का प्रयास करें.

वृषभ राशि / वृष राशि :-

आज का दिन आपकी लव लाइफ के लिए कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा है. बेवजह के झगड़ों में पड़ सकते हैं. पार्टनर से दूरी बढ़ेगी. नए प्रेम संबंधों की तरफ मन आकर्षित होगा.

मिथुन राशि :-

बिना बात की परेशानी दिमाग में बनी रह सकती है या किसी बात को लेकर असंतुष्टि का भाव बना रह सकता है. आपके मूड को फ्रेश करने के लिए प्रेमी मित्रों के साथ एक गेट-टुगेदर का आयोजन कर सकते हैं. इससे आप कुछ बेहतर महसूस करेंगे.

कर्क राशि :-

जिन लोगों का ब्रेकअप हो चुका है वो आज अपने लिए नए साथी की तलाश कर सकते हैं. अविवाहित जातक जो शादी करने के इच्छुक हैं उन्हें अपना लव पार्टनर मिलने की पूरी उम्मीद है.

सिंह राशि :-

शादी करने के इच्छुक जातकों को अभी हमसफर मिलने में समय लगेगा. जिन जातकों की लव लाइफ में अकेलापन है उन्हें कोई खास मिल सकता है.

कन्या राशि :-

प्रेम संबंधों को तरोताजा और रंगीन बनाने के लिए आप कुछ नए विचार प्रयोग करने वाले हैं. इसमें एक सेक्सी ड्रेस भी शामिल हो सकती है. कुछ उपहार शामिल हो सकते हैं. आपके हाव-भाव और हरकतें प्रेम संबंधों को तरोताजा बनाने के लिए काफी होगी.

तुला राशि :-

प्रेम संबंधों को तरोताजा और रंगीन बनाने के लिए आप कुछ नए विचार प्रयोग करने वाले हैं. इसमें एक सेक्सी ड्रेस भी शामिल हो सकती है. कुछ उपहार शामिल हो सकते हैं. आपके हाव-भाव और हरकतें प्रेम संबंधों को तरोताजा बनाने के लिए काफी होगी.

वृश्चिक राशि :-

आज दोस्तों के कारण आपका अपने लव पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. किसी की बातों में आकर अपने रिश्तों को खराब न होने दें. नए प्रेम संबंध बनाते हुए सावधानी बरतें.

धनु राशि :-

आपके पिता अथवा पिता समान किसी व्यक्ति के साथ आप व्यस्त रह सकते हैं. इसलिए ज्यादा समय प्रेमी को देना कठिन होगा. यदि परिवार से अलग भी रह रहें हैं तब भी ज्यादा समय शायद ही दें पाएं. इस विषय पर प्रेमी को आपसे शिकायत रहेगी.

मकर राशि :-

आज आपको समझ आयेगा कि आपका कोई दोस्त आपको चाहने लगा है. जिससे आप पहले तो हैरत में आयेंगे फिर धीरे धीरे उससे प्यार होने लगेगा. यह रिश्ता आपके लिए अच्छा साबित होगा.

कुंभ राशि :-

अगर प्रेमी जीवन से निराशा हाथ लग रही है तब आज कुछ सुधार के संकेत मिल सकते हैं. जो बातचीत कोई सिरे नहीं चढ़ पा रही थी वह आज सिरे चढ़ सकती है. आप दोनों के मिलने का समय आ गया है इसलिए पूरी तरह से तैयार रहें.

मीन राशि :-

आज आप अपने लव रिलेशन को एक स्टेप आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं. शादी ब्याह के लिए अपने परिवार वालों से बात कर सकते हैं.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news