
ग्रहों की चाल कुछ राशियों के लिए शुभ होती है तो कुछ राशि वालों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है। ग्रहों की चाल से ही साप्ताहिक राशिफल का आकंलन किया जाता है। आइये जानते है कि क्या कहते है सितारें आपके आने वाले सप्ताह के बारे में..
मेष राशि -
मेष राशि के जातकों के लिए बीते सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह अधिक शुभ और अनुकूल फल देने वाला साबित होगा,हालांकि इसके बावजूद आपको करिअर-कारोबार आदि को लेकर किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना चाहिए,अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही साथ आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देना होगा,अन्यथा हाथ आया सुनहरा अवसर आप खो सकते हैं। विशेष रूप से मौसमी बीमारियां आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती हैं। जिसके चलते आपको अस्पताल आदि के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। इन परेशानियों के बावजूद आपको इस सप्ताह व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय के विस्तार की कामना पूरी होगी। इष्ट-मित्रों के साथ सौभाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से समय बेहद शुभ है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। घर-परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ी बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा। लव पार्टनर की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के संंग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: भगवान श्री कृष्ण की प्रतिदिन तुलसी और मिश्री का भोग लगाकर पूजा करें। साथ ही साथ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
वृष राशि-
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आया। सप्ताह की शुरुआत में इष्ट-मित्रों की मदद से कोई बड़ी समस्या दूर होंगी। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे,उनकी तलाश पूरी होगी और उन्हें एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई अचानक से तेजी का फायदा होगा। पूर्व में किया गया निवेश भी आपके लाभ का बड़ा कारण बनेगा। संचित धन में वृद्धि होगी,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सप्ताह के मध्य में किसी मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। लंबे अरसे बाद किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी,जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी। यह समय परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए शुभ साबित होगा। संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी आपकी प्रसन्नता और सम्मान का बड़ा कारण बनेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। इस दौरान बड़ा पद या कामकाज से जुड़ी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ बेहतर बांडिंग देखने को मिलेगी। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के बने शिवलिंग की पूजा करें और शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन राशि -
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी बड़ी समस्याओं को दूर करने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही कोर्ट-कचहरी से जुड़े किसी मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है या फिर विरोधी खुद आपसे समझौते के लिए पहल कर सकते हैं। इस दौरान करिअर-कारोबार के संबंध में की गई यात्राएं मनचाही सफलता दिलाने वाली होगी। आपकी समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रभावी लोगों से जान-पहचान होगी,जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि-भवन के क्रय-विकय से लाभ होगा। यदि आप विदेश में कामकाज या करिअर बनाने की सोच रहे थे तो इसमें आ रही बाधाएं दूर होंगीं। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों में जेब से ज्यादा धन खर्च हो सकता है। यदि आप लंबे समय से किसी वाहन को लेने की सोच रहे थे आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। लव पार्टनर से मेल-मिलाप में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। कामकाज की व्यस्तता के चलते आप अपने जीवनसाथी या फिर कहें परिवार पर कम ध्यान दे पाएंगे। किसी बुजुर्ग महिला की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। हालांकि आपको खुद भी पेट से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क राशि -
कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला फल देने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में जहां किसी प्रिय व्यक्ति के साथ पैदा हुई गलतफहमी दूर होगी तो वहीं मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक एवं मानसिक कष्ट हो सकता है। खराब सेहत के चलते आपके सोचे हुए कार्य लंबित हो सकते हैं,जिसे लेकर आपका मन चिंतित रहेगा। इस दौरान कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी मुश्किलें आएंगीं। युवाओं का मन पढ़ाई से उचट सकता है। हालांकि सप्ताह के मध्य से आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलने लगेगा और आप अपने लक्ष्य के प्रति धीरे-धीरे ही सही लेकिन आगे बढ़ते नजर आएंगे। खास बात यह कि आपके कार्य से जुड़ी हुई बाधाएं दूर होती हुई आएंगी,जिसमें आपके मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। समय पर सभी काम पूरे होने पर आपके भीतर आत्मविश्वास,जोश एवं पराक्रम में वृद्धि होगी। जो लोग किसी कारणवश बीमार चल रहे थे,उनकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सहभागिता बनी रहेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान किसी धार्मिक या पयर्टन स्थल की यात्रा पर भी निकल सकते हैं। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। कठिन समय में आप लव पार्टनर आपकी ताकत बनेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत का खूब ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को दूध एवं गंगाजल चढ़ाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह राशि-
सिंह
सिंह राशि वालों को इस सप्ताह बेहद सधे हुए कदम से आगे बढ़ने की आवश्यकता है,अन्यथा आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सचेत रहें और छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें। सप्ताह की शुरुआत में चोट-चपेट लगने की आशंका है,ऐसे में वाहन धीरे चलाएं और जल्दबाजी में कार्य करने से बचें। इस दौरान खान-पान लापरवाही या अनियमित दिनचर्या के चलते कोई पुराना रोग उभर सकता है। इस दौरान आपको मौसमी बीमारी से भी खूब सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के मध्य में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों के चलते जरा ज्यादा ही भागदौड़ करना पड़ सकता है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार के शार्टकट या झूठ का सहारा न लें अन्यथा अपको भविष्य में मुश्किलों का सामना उठाना पड़ सकता है। सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए कुछ राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। इस सप्ताह आप अपने लव पार्टनर के साथ रूठते-मनाते नजर आएंगे। खट्टी-मीठी तकरार के बीच आपका प्रेम संबंध और भी ज्यादा मजबूत हेागा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल देकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
कन्या राशि -
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह कामकाज में कुछ एक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सोचे हुए काम समय पर न पूरे होने पर आपके स्वभाव में थोड़ी चिड़चिड़ाहट देखने को मिलेगी। कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे के लिए दूर का नुकसान करने से बचना होगा। किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन करने से बचें,अन्यथा आर्थिक नुकसान के साथ अपमान भी झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा बेहतर रहने वाला है। इस दौरान आपको भाग्य का कुछ हद तक सहयोग मिलना प्रारम्भ हो जाएगा,जिससे आपके करिअर-कारोबार में थोड़ी प्रगति देखने को मिलेगी। सत्ता-सरकार से जुड़े कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। राजनीति से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकता है। समाज में ख्याति बढ़ेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कम ही सही लेकिन लाभ होगा। जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं,उन्हें इस दौरान धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इस सप्ताह विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। हालांकि प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर पींग बढ़ाएं। वहीं जो लोग पहले से प्रेम संबंध में चल रहे हैं उन्हें अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना चाहिए।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें। साथ ही साथ तुलसी जी की सेवा करें।
तुला राशि -
तुला
तुला राशि के जातकों का इस सप्ताह अधिकांश समय स्वजनों के साथ संबंधों को रिवाइव करते हुए बीतेगा। सप्ताह की शुरआत में तीज-त्योहार या किसी मांगलिक कार्यक्रम पर प्रिय व्यक्तियों से मुलाकात होगी। अचानक से इष्टमित्रों के साथ पास या लंबी दूरी की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। जो लोग विदेश से संबंधित चीजों का कारोबार करते हैं,उन्हें सप्ताह की शुरुआत में धन लाभ हो सकता है। भूमि-भवन से जुड़े काम करने वाले लोगों के लिए भी यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े मसले सुलझेंगे। बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। हालांकि इन सभी सकरात्मक परिणाम के बीच जेब से ज्यादा धन खर्च होने पर आर्थिक चिंता सता सकती है। ऐसे में इस सप्ताह जितनी चादर हो,उतना ही पैर फैलाएं। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। इस दौरान आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान किसी कार्य विशेष के लिए अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है,जिसके कारण आपको शारीरिक थकान बनी रहेगी। यदि आप अपने प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय अपनों के लिए निकालना ही होगा। खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शक्ति की साधना में देवी दुर्गा की चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि -
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने वाणी और व्यवहार पर काबू पाने जरूरत रहेगी,अन्यथा घर-परिवार के सादस्या के साथ तकरार हो सकती है। आपके द्वारा कहे गए कटु वचन के कारण आपका कोई प्रिय व्यक्ति आपका साथ छोड़कर भी जा सकता है। इसी प्रकार करिअर-कारोबार में भी मनचाही सफलता दिलाने में आपकी वाणी और व्यवहार का बहुत बड़ा रोल रहेगा। ऐसे में लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल न दें और सभी को मिलाजुला कर चलें। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों पर किसी महत्वपूर्ण कार्य का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। जिसे निबटाने के लिए आपको अकेले ही जुटना पड़ेगा। इस दौरान कोई ऐसा कार्य न करें,जिससे आपकी साख को बट्टा लगे। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और किसी भी कागज को ठीक से पढ़ने-समझने के बाद ही उस पर साइन करें। इस दौरान घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। प्रेम संबंध में कुछेक गलतफहमियां पैदा हो सकती है। लव पार्टनर से मुलाकात या बात न हो पाने पर आपका मन बेचैन रहेगा। हालांकि प्रेम संबंध को पटरी पर लाने में आपकी कोई महिला मित्र काफी मददगार साबित हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन श्री हनुमान जी की साधना लाल पुष्प चढ़ाकर और हनुमान चालीसा का पाठ करके करें।
धनु राशि -
धनु राशि के जातक इस सप्ताह जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर असमंजस की स्थिति में रहेंगे। आपके लिए इस सप्ताह सही और गलत के बीच चुनाव करना बेहद मुश्किल भरा रहने वाला है। ऐसी स्थिति में आप किसी विश्वासपात्र की सलाह लें या फिर चीजों को कुछ समय के लिए टाल दें। सप्ताह की शुरुआत में आपके कंधों पर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ सकती है,लेकिन उसे निभाने के लिए समय का प्रबंधन न कर पाने के चलते आप काफी परेशान रहेंगे क्योंकि इसी दौरान आपके सिर पर घरेलू समस्याएं भी हावी रहेंगी। युवाओं का मन पढ़ाई से भटक सकता है। यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मनचाही सफलता पाने के लिए खूब परिश्रम करना होगा। इसी प्रकार आपका व्यवसाय हो या फिर आफिस वर्क,उसे किसी दूसरे व्यक्ति के भरोसे छोड़ना नुकसान का सौदा साबित होगा। यदि आप चाहते हैं कि आपके बाॅस आपके काम की तारीफ करें तो अपने किसी भी काम लापरवाही न बरतें और उसे समय पर निबटाने का प्रयास करें। यदि लव पार्टनर के साथ आपके प्रेम संबंध बिगड़ गए थे तो इस सप्ताह वो एक बार फिर पटरी पर आ सकते हैं। कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपके साथ हर पल खड़ा नजर आएगा और आपका हाथ बंटाते हुए आपका संबल बनेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में पीला पुष्प और प्रसाद में तुलसी का भोग जरूर लगाएं। नारायण कवच का पाठ करें।
मकर राशि-
मकर राशि के लिए यह सप्ताह कभी घी घना और कभी सूखा चना जैसी स्थिति वाला रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में सही समय पर अपनों का साथ न मिल पाने पर खुद को अकेला महसूस करेंगे। इस कारण आपके स्वभाव में उग्रता एवं झुंझलाहट देखने को मिल सकती है। आप अपने भीतर आत्मविश्वास और उत्साह की कमी महसूस करेंगे। ऐसे समय में आपको हारिए न हिम्मत,बिसारिए न राम मंत्र याद रखना चाहिए और सामने आई समस्याओं का एक-एक करके समाधान निकालना चाहिए। सप्ताह के मध्य का समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा। इस समय आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। बाजार में फंसा धन निकल आएगा तो वहीं कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राओं से मनचाहा धन लाभ होगा। यदि आप भूमि,भवन या वाहन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इससे जुड़ा कोई निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलकारी बना हुआ है। ऐसे में अपनी सेहत और खानपान का विशेष ख्याल रखें। प्रेम संबंध को लेकर भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचें अन्यथा आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान हनुमान जी की पूजा में सुंदरकांड का पाठ करें। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।
कुंभ राशि -
यह सप्ताह राशि वालों के लिए मिश्रित फल प्रदान करने वाला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी लेकिन सोचे हुए काम को पूरा करने वाली और लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े मामलों के कारण आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछ एक बाधाएं आ सकती हैं। यदि आप रोजी-रोजगार या फिर अपने तबादले की राह ताक रहे हैं तो आपको इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए कुछ राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। इष्ट-मित्रों की मदद से घरेलू समस्याओं को दूर करने में कामयाब होंगे। परिजनों के साथ किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस दौरान किसी नई चीज के घर में आने से खुशियों का माहौल रहेगा। संतान पक्ष की कोई बड़ी उपलब्धि आपके मान-सम्मान का कारण बनेगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: भगवान शिव की उपासना एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें। शनि संबंधी चीजों शनिवार के दिन दान करें।
मीन राशि -
मीन राशि के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। यदि आप बीते कुछ समय से अपनी घर अथवा कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे तो इस सप्ताह उनका समाधान निकल आएगा। सत्ता से जुड़ा अटका हुआ काम किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरा हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों के काम समय से पूरे होंगे,जिससे उनके भीतर एक अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। लोग आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। सप्ताह के मध्य में कारोबार या फिर आफिस के काम से आपको लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपने सामान और सेहत का विशेष ख्याल रखें,अन्यथा मौसमी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा। लेकिन इससे उत्साहित होकर किसी भी सूरत में जोखिम भरी निवेश से बचें। इस दौरान आपके विभिन्न स्रोतों से धन का आगमन तो होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी। ऐसे में आपको अपने अपव्यय पर अंकुश लगाना चाहिए। परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाहा फल पाने के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा केसर का तिलक लगाकर करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
Keep up with what Is Happening!