
जापान के उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो में शनिवार को भूकंप (Japan Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 माफी गई. ये झटके ऐसे वक्त पर आए, जब हाल ही में तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. दोनों देशों में 50 हजार से ज्यादा लोंगों की मौत हो गई थी. हालांकि, जापान में इस भूकंप की वजह से किसी के अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि रात 10:27 बजे होक्काइडो के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र कुशिरो से दूर प्रशांत महासागर में 60 किलोमीटर था. पूर्वोत्तर जापान और पूर्वी जापान समेत अन्य क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए.
भूकंप की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया और घरों से बाहर निकल आए. एजेंसी ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
चार दिन पहले आया था 5.5 तीव्रता का भूकंप
इससे पहले 20 फरवरी को भी जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इसकी तीव्रता आज के मुकाबले कम थी. उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई थी. टोकाची क्षेत्र में एकमात्र नामित शहर ओबिहिरो से 9 किलोमीटर पश्चिम और कुशिरो के दक्षिण-पश्चिम में 104 किलोमीटर पश्चिम में जमीन हिली थी.
Keep up with what Is Happening!