पाकिस्तानः उड़ान के 5 मिनट बाद इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

इमरान खान ने गुजरांवाला में जो रैली की, उसमें पाकिस्तान की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मैें पूछना चाहता हूं कि यह सरकार किस तरह देश और देश की इकोनॉमी को नीचे ले जा रही है।
पाकिस्तानः उड़ान के 5 मिनट बाद इमरान खान के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान में बड़ा हादसा टल गया है। उनके विमान में तकनीकी खामी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। पाकिस्ताना तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान एक रैली के लिए चकलाला से गुजरांवाला जा रहे थे। तभी विमान में तकनीकी खराबी पता चली। इसके बाद विमान को उतारा गया और इमरान खान सड़क मार्ग से गुजरांवाला तक यात्रा की। वहां रैली में इमरान खान ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पाकिस्तान सरकार पर इमरान ने जमकर साधा निशाना

इमरान खान ने गुजरांवाला में जो रैली की, उसमें पाकिस्तान की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मैें पूछना चाहता हूं कि यह सरकार किस तरह देश और देश की इकोनॉमी को नीचे ले जा रही है। लेकिन सरकार के लोग जनता को ही इसके लिए कसूरवार ठहराएंगे। क्योंकि देश को इस दलदल मे फंसने से सरकार रोक सकती थी, पर सरकार ने कुछ नहीं किया।

इमरान ने फिर दोहराई निष्पक्ष चुनाव की मांग

मीडिया रिपोटर््स के अनुसार इमरान खान ने एक बार फिर पाकिस्तान में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अपनी मांग को दोहराया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो उनके आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा या फिर जबरन चुनाव करवाया जाएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में इमरान खन को पाकिस्तान की कोर्ट ने महिला जज के बारे में विवादास्पद बयान देने के मामले में झटका दिया था। कोर्ट ने इमरान के खिलाफ एक महिला जज के बारे में विवादास्पद बयान से जुड़े अदालत की अवमानना के मामले में उनके जवाब को ‘असंतोषजनक‘ बताते हुए अभियोग तय करने का फैसला किया है। इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद में हुई एक रैली के दौरान इमरान ने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार अपने सहयोगी शाहबाज गिल के साथ हुए व्यवहार को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों, चुनाव आयोग और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी थी।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news