जासूस का दावा- कैंसर की वजह से पुतिन की जा रही आंखों की रोशनी, बचे हैं सिर्फ 3 साल!

सरजेई ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के अंदर बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एफएसबी ऑफिशल ने यूके में रहने वाले रूस के पूर्व जासूस कारिपिकोव को संदेश भेजकर यह जानकारी दी थी।
जासूस का दावा- कैंसर की वजह से पुतिन की जा रही आंखों की रोशनी, बचे हैं सिर्फ 3 साल!

रूस के एक खुफिया अधिकारी ने दावा किया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को डॉक्टरों ने तीन साल का वक्त दिया है। कैंसर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और इस वजह से उनकी आंखों की रोशनी भी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रपति पुतिन की सेहत दिनों दिन खराब हो रही है। हालंकि रूस के विदेश मंत्री सरजेई लावरोव इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि पुतिन बीमार हैं।

सरजेई ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के अंदर बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एफएसबी ऑफिशल ने यूके में रहने वाले रूस के पूर्व जासूस कारिपिकोव को संदेश भेजकर यह जानकारी दी थी।

इस संदेश में लिखा गया था, हमें बताया गया है कि उन्हें जोर सिरदर्द होता है। इसके अलावा जब वह टीवी पर आते हैं तब उन्हें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ पेपर दिया जाता है। अक्षर इतने बड़े होते हैं कि पेज में कुछ ही वाक्य आ पाते हैं। उनकी नजर बहुत तेजी से कम हो रही है। इसके अलावा एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनके लिंब्स भी धोखा दे रहे हैं।

इसी महीने ऐसी खबरें भी आई थीं कि पुतिन को अपने ऐब्डोमेन से फ्लुइड निकलवाने केलिए सर्जरी करवानी पड़ी थी। बिना किसी गड़बड़ी के उनका ऑपरेशन हो गया था। हालांकि रूस की सरकार की तरफ से उनकी सेहते को लेकर किए गए ये दावे खारिज कर दिए जाते हैं। विदेश मंत्री ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस तरह से कोई किसी की बीमारी का पता लगा सकता है। बता दें कि पुतिन दो दशक से रूस की सत्ता पर काबिज हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news