
अमेरिका में स्पिरिट एयरलाइंस के विमान की आकाशीय बिजली गिरने के बाद आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान ने फिलाडेल्फिया से टेकऑफ किया था और यह कैनकन की ओर जा रहा था।
इस दौरान चालक दल ने विमान के समीप दो बार बिजली गिरने की घटना को देखा। इसके तुरंत बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट कैनकन जा रही थी। इस दौरान चालक दल ने आकाशीय बिजली गिरने की सूचना के बाद विमान को फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस सुरक्षित उतारा।
बयान में कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और हम अपने यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, स्पिरिट एयरलाइंस ने यह जानकारी नहीं दी कि विमान में कितने लोग सवार थे। फिलहाल एयरपोर्ट अधिकारी आपात लैंडिंग की जांच कर रही है।
Keep up with what Is Happening!