
चुनाव के समय में नेताओं के बागी होने का सिलसिला कुछ आम हो जाता है. यह हर पार्टी के नेताओं में देखा जाता है। जब पार्टी किसी विधायक का टिकट काटती है तो कुछ नेता दूसरा दल जॉइन कर लेते हैं। इन दिनों ऐसे नेता गुजरात में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।
ऐसे ही एक बीजेपी विधायक केसरी सिंह आज चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल भाजपा ने मातर के भाजपा विधायक को इस बार टिकट नहीं दिया।
इस वजह से यह नेता बागी बन गए और इन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। केसरी सिंह आज मातर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर नामांकन करेंगे।
ये वही केसरी सिंह हैं जिन्हें पुलिस ने पावागढ़ में शराब पार्टी और जुआ खेलते हुए पकड़ा था। इस मामले में कोर्ट ने इन्हें 2 साल की सजा भी सुनाई है।
Keep up with what Is Happening!