राहुल गांधी काे अब शादी कर लेनी चाहिए; ‘हम दाे, हमारे दाे, के बयान पर आठवले की चुटकी
अपनी शायरी और बयानाें से हमेशा सुर्खियाें में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी के सात दिन पहले संसद में दिए बयान पर तंज कसा है। आठवले ने मंगलवार काे कहा किस अगर कांग्रेस सांसद ‘हम दाे, हमारे दाे’ के नारे काे प्रमाेट करना चाहते हैं ताे उन्हें शादी करनी चाहिए।
आठवले बाेले कि, राहुल काे एक दलित लड़की से शादी कर महात्मा गांधी का जातिवाद खत्म करने का सपना पूरा करना चाहिए। उनके ऐसा करने से युवाओं काे भी इंस्पायर किया जा सकता है। राहुल गांधी ने पिछले गुरुवार काे लाेकसभा में बजट पर चर्चा के दाैरान कृषि कानूनाें का मुद्दा उठाया।
उन्हाेंने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि, तीनाें कानूनाें के जरिए उन्हाेंने किसानाें काे ऑप्शन दिए हैं, लेकिन उनका पहला ऑप्शन भूख, दूसरा बेराेजगारी और तीसरा आत्महत्या है। राहुल ने आगे कहा, वर्षाें पहले फैमिली प्लानिंग में नारा था- ‘हम दाे और हमारे दाे’. आज क्या हाे रहा है, जैसे काेराेना दूसरे रूप में आता है, वैसे ही ये भी नए रूप में आ रहा है। अब 4 लाेग देश चला रहे हैं, हम दाे हमारे दाे।
आठवले ने पेट्राेल-डीजल की बढ़ती कीमताें पर कहा, हमने लाॅकडाउन के बाद 34 लाख कराेड़ से ज्यादा का बजट बनाया है, ताे सरकार के पास भी रेवेन्यू आना चाहिए। इसलिए तेल के दाम बढ़े हैं।
Keep up with what Is Happening!