प्रयागराज के SSP अभिषेक दीक्षित सस्पेंड, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को सस्पेंड कर दिया। सीएम योगी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था लागू नहीं कर पाने के आरोप को देखते हुए यह कदम उठाया है। उन्हें अब डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ भेज दिया गया है।
बता दें इसके साथ ही शासन ने 6 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। वहीं, 2006 बैच के आईपीएस अफसर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज के नए एसएसपी बनाए गए हैं।
अभिषेक दीक्षित को हाल ही में 16 जून को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया था। उन्हें सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के स्थान पर एसएसपी बनाया गया था।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय अधिकारी के खिलाफ पुलिस ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के कई आरोपों की वजह से लिया गया है। अभिषेक दीक्षित पर जिले में कानून-व्यवस्था लागू नहीं करने का भी आरोप था। अभिषेक दीक्षित पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के आदेश की अवहेलना का भी आरोप था।
Keep up with what Is Happening!