
आईपीएल के 16वें सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमे लखनऊ ने दिल्ली को 50 रनों से मात दे दी।
दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच था।
दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी।
लखनऊ के लिए वेस्टइंडीज के कायेल मेयर्स ने 38 गेंद पर सर्वाधिक 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और सात छक्के लगाए। निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर तेजी से 36 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए।
दिल्ली की तरफ से वॉर्नर ने 56 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने 5 विकेट झटके।
Keep up with what Is Happening!