भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच सुबह 5:30 से ब्रिसबेन के गाबा में
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 4 टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर टॉफी (Border Gavaskar Trophy) अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है. तीन टेस्ट मैचों की बाद दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. ब्रिसबेन में खेला जाने वाला चौथा और अंतिम टेस्ट मैच सीरीज के लिए निर्णायक होगा. यह मैच शुक्रवार को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।
भारत के लिए चौथे टेस्ट में रविंद्र जेडजा की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है इसके अलावा हनुमा विहारी की जगह रिद्धिमान साहा या मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हो सकती है वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर एक्शन में दिख सकते हैं
4 टेस्ट मैच की इस सीरीज की शुरुआत एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट से हुई थी, जहां मेजबान टीम ने भारत को करारी हार का मजा चखाया था. इसके बाद मेलबर्न में टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया, जिसे उसने सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ कराकर भी कायम रखा. अब ब्रिसबेन टेस्ट के साथ इस ट्रॉफी पर भी निर्णय होगा
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिद्धिमान साहा/मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी।
ऑस्ट्रेलिया घोषित कर चुकी है अपनी प्लेइगं इलेवन
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. चौथे टेस्ट के लिए कंगारू टीम में एक बदलाव हुआ है। सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोव्सकी की जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है।
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार, 15 जनवरी (January 15) से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा (The Gabba) मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में सुबह 5:00 बजे टॉस होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारत में आप Sony SIX और Sony TEN 1, Sony TEN 3 पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv app पर देख सकते हैं।
Keep up with what Is Happening!