
ब्राजील के महान फुटबॉलर, देश को रिकॉर्ड तीन बार विश्वकप दिलाने वाले पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
पेले (Pele) की बेटी ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. पिछले कुछ समय से पेले अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे और आज आखिरी सांस ली.
महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था. उनकी किडनी और दिल ने धीरे-धीरे जवाब दे दिया था.
पेले (Pele) को स्पेशल ऑब्जरवेशन में रखा गया था. पेले ब्राजील के लिए बतौर फॉरवर्ड खेलते थे. वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उनके एजेंट जोए फ्रैगा ने उनके निधन की पुष्टि की है.
साल 1999 में पेले को एथलीट ऑफ द सेंचुरी चुना गया था. पेले के नाम 1363 मैचों में 1279 गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. पेले साल 1958, 1962 और 1970 में तीन वर्ल्ड कप जीते थे.
Keep up with what Is Happening!