
भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
असम की 22 वर्ष की हिमा दूसरे सेमीफाइनल में 23.42 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही, वह मात्र 0.01 सेकंड से फाइनल में जगह बनाने से चूकीं। नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा और ऑस्ट्रेलिया की एला कोनोली ने इस हीट से क्वालीफाई किया।
महिलाओं के 200 मीटर वर्ग में तीन सेमीफाइनल हीट थी जिनमें से शीर्ष दो और अगली दो सबसे तेज धाविकाओं ने फाइनल में जगह बनाई।
वहीं बात टेबल टेनिस की करें तो भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में अपने तीनों वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि गत चैम्पियन मनिका बत्रा एकल और मिश्रित युगल मुकाबलों में हार गई।
अब तक राष्ट्रमंडल खेलों में दस पदक जीत चुके नौ बार के राष्ट्रीय चैम्पियन शरत कमल ने पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोटायो को 4-2 से हराया। 40 वर्ष के शरत कमल मिश्रित और पुरूष युगल सेमीफाइनल में भी पहुंच गए।
Keep up with what Is Happening!