
अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है…आखिरी विश्व कप में टीम को जीत दिलाते हुए यह खिताब टीम को दिलाया…फ्रांस की टीम को पेनाल्टी शूट आउट 4-1 से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
कप्तान मेसी ने 22वें और फिर 36वें मिनट में डि मारिया ने फ्रांस के खिलाफ गोल किया. इसके बाद एमबापे ने 80 और फिर 82वें मिनट में गोल कर फ्रांस को बराबरी कराई. एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 गोल हुए और मैच पेनाल्टी शूट आउट में पहुंचा जिसमे अर्जेंटीना ने बाज़ी मार ली।
Keep up with what Is Happening!