भारत की स्टार महिला पहलवान गीता-बबीता फोगाट की बहन रितिका मृत पाई गई
भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट और गीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका मृत पाई गई हैं। सोशल मीडिया पर जारी खबरों के मुताबिक, रितिका केवल एक ही अंक से मुकाबला गंवा बैठी थी, जिसके चलते उन्होंने अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की। खबरों के अनुसार फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
17 साल की रितिका मैच हारने के बाद मानसिक रूप से बहुत तनाव में थी और उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रितिका को स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इस हार से निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
रितु फोगाट ने रितिका की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "छोटी बहन रितिका की आत्मा को भगवान शांति दे। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपके साथ क्या हुआ। आप हमेशा हमें याद आएंगी।"
Keep up with what Is Happening!