IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ की पारी हुई बेकार, चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से हराया

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की पारी की वजह से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया जिसे गुजरात ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ की पारी हुई बेकार, चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से हराया
Bishwa Mohan Mishra

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आज हो गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की पारी की वजह से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया जिसे गुजरात ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने मात्र 50 गेंदो में 92 रनों की पारी खेली जिसमे 9 छक्के और 4 चौके शामिल है। ऋतुराज के अलावा मोइन अली ने 23 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 19.2 में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

गुजरात टाइटंस की तरफ से गिल ने 63 रनों की शानदार पारी खेली।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news