
विश्व विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से करारी शिकस्त दी।
जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल के चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड को 49 ओवर में 246 रन पर ढेर कर दिया।
हालांकि इसके बाद मेहमान टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और वो मैच में 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। वनडे क्रिकेट में किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का यह अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।
Keep up with what Is Happening!