
भारत ने दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ फिफ्टी और फिर आवेश खान के 4 विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को राजकोट में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में 82 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी।
भारत खराब शुरूआत से उबरते हुए दिनेश कार्तिक (55 रन) के अर्धशतक और उनकी हार्दिक पंड्या (46 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी की बदौलत 169 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुआ। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही ऋतुराज गायकवाड़ (5) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने अच्छे शॉट लगाए। लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए। पंत और हार्दिक ने साझेदारी करने की कोशिश की। लेकिन कप्तान 23 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने पांड्या के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पांचवें विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन की साझेदारी की। हार्दिक 46 रन बनाकर आउट हुए।
Keep up with what Is Happening!