
भारत और श्रीलंका के बीच तीन T-20 मैचों का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया जिसमे भारत ने श्रीलंका को 91 रनों से मात दे दी। और साथ ही सीरीज भी 2-1 से जीत ली।
इससे पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन ही बना सकी।
सूर्यकुमार 51 गेंद पर 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने सात चौके और नौ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 219.61 का रहा।
सूर्या के अलावा शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी 35, हार्दिक पांड्या चार, दीपक हुड्डा चार और ईशान किशन एक रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने नौ गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
Keep up with what Is Happening!