
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 16वें सीजन में जीत का स्वाद चख लिया है। उसने टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मिली इस जीत से सनराइजर्स का टूर्नामेंट में खाता खुला है। तीन मैचों में उसकी यह पहली जीत है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं, पंजाब को पहली बार सीजन में हार मिली है। उसने कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन के नाबाद 99 रन बनाए। उनकी बदौलत पंजाब की टीम ने 143 रन तक पहुंच सकी। धवन के अलावा सिर्फ सैम करन ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सैम करन ने 22 रन की पारी खेली।
Keep up with what Is Happening!