..तो यह वजह थी रैना के IPL छोड़ने की, परिवार गहरे सदमे में
क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ पर लुटेरों ने पंजाब के पठानकोट जिले में जानलेवा हमला किया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल उनके 58 साल के फूफा की शनिवार को मौत हो गई और बुआ की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने कहा कि उनका परिवार जब अपने घर की छत पर सो रहा था, तब 'काले कच्छेवाला' गैंग ने हमला कर दिया। यह हादसा 19 अगस्त की रात को पठानकोट में माधोपुर के थारियाल गांव में हुआ था। लुटेरे हथियार से लैस थे।
पुलिस ने बताया, "रैना के फूफा की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो एक सरकारी ठेकेदार थे। उन्हें हमले में काफी चोट आई थीं। उनकी 80 साल की मां सत्या देवी, पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल को भी चोटें आईं थीं।"
पता चला है कि रैना के पिता की बहन आशा देवी की हालत गंभीर है।
रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केएस विश्वनाथन ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए बताया था, सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट गए हैं और वह आईपीएल के इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देती है।
Keep up with what Is Happening!