
भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में आयोजित तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हार गई। ईस्ट लंदन में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 113 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली कोले ट्रायन ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेली। इस दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।
एक समय मेजबान टीम 66 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम छोटे स्कोर का बचाव कर लेगी, लेकिन कोले ट्रायन के मन में कुछ और ही था। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को फाइनल में जीत दिला दी।
Keep up with what Is Happening!