7th Pay Commission: नवरात्रि पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस दिन बढ़ने जा रहा है महंगाई भत्ता

सूत्रों की मानें तो महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर को होगा. महंगाई भत्ते का यह तोहफा दुर्गा नवरात्र में मिलेगा. सितंबर की सैलरी भुगतान में नए डीए जोड़ा जाएगा. अब महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.
7th Pay Commission: नवरात्रि पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस दिन बढ़ने जा रहा है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों की इस बार दशहरे पर ही दिवाली मनेगी. उनकी जेब हरी भरी रहेगी. सितंबर के अंत तक उनके अकाउंट में नए महंगाई भत्ते का पैसा क्रेडिट हो जाएगा. यही नहीं उनकी जेब में दो महीने का DA Arrear भी आएगा. बस कुछ दिन बाद महंगाई भत्ते को लेकर ऐलान होने जा रहा है. इसकी तारीख भी लगभग तय है. सूत्रों की मानें तो महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर को होगा. महंगाई भत्ते का यह तोहफा दुर्गा नवरात्र में मिलेगा. सितंबर की सैलरी भुगतान में नए डीए जोड़ा जाएगा. अब महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.

4% बढ़ना तय है महंगाई भत्ता (DA)?

AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के जून 2022 के आंकड़े से साफ हो गया था कि महंगाई भत्ते में अच्छा खासा इजाफा होगा. इंडेक्स में कुल 0.2 प्वाइंट की तेजी आई और यह 129.2 पर पहुंच गया. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते इसी इंडेक्स के आधार पर तय होता है. इंडेक्स दर्शाता है कि महंगाई के चलते कर्मचारियों के जीवन यापन के लिए कितना डीए बढ़ाना चाहिए. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 फीसदी की वृद्धि तय हुई है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि महंगाई भत्ता 4% बढ़ेगा. एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा.

किस दिन मिलेगा 38% DA का पैसा?

महंगाई भत्ते में इजाफा सितंबर के महीने में ही होगा. इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% पर पहुंच गया है. नए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा. नया महंगाई भत्ता क्योंकि 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा. कुल मिलाकर नवरात्र के टाइम पर सरकार इसका भुगतान करेगी. इससे कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.

2276 रुपए बढ़ जाएगी सैलरी, इतना आएगा अंतर?

7th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा. कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा. अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news