Twitter के बाद अब YouTube ने दिया डोनाल्ड ट्रम्प को झटका, सात दिनों के लिए अकाउंट किया बैन
गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब (YouTube) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चैनल को अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया है और उनका एक वीडियो भी हटा दिया है।
वीडियो हटाने के पीछे की वजह यूट्यूब ने हिंसा के खिलाफ उसकी निती का उल्लंघन करना बताया है। यूट्यूब ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, ‘हिंसा होने की संभावना पर चिंता के मद्देनजर हम डोनाल्ड ट्रंप चैनल पर अपलोड हुई नई सामग्री को हटा रहे हैं, क्योंकि इसमें हमारी नीतियों का उल्लंघन किया गया है।’
हालांकि यूट्यूब ने न्यूनतम सात दिनों के लिए डोनाल्ड ट्रंप के चैनल को सस्पेंड किया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब अगले 7 दिनों तक इसपर कोई नया वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकेगा। इससे पहले बीते हफ्ते फेसबुक ने भी ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था।
Keep up with what Is Happening!