केरल जा रहे Air India Express के विमान के इंजन में लगी आग, UAE में हुई आपात लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से केरल के कालीकट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। विमान के इंजन-1 में आग लगने के बाद विमान अबू धाबी हवाईअड्डे पर लौट आया।
केरल जा रहे Air India Express के विमान के इंजन में लगी आग, UAE में हुई आपात लैंडिंग

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी से केरल के कालीकट हवाई अड्डे जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान अबू धाबी लौट आया और सुरक्षित उतरा।

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से केरल के कालीकट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। विमान के इंजन-1 में आग लगने के बाद विमान अबू धाबी हवाईअड्डे पर लौट आया। 

कहा जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट को इस खामी की भनक तक नहीं लगी. इस विमान में 184 यात्री सवार हैं। सभी ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान पर डीजीसीए की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है, “एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 विमान वीटी-एवाईसी परिचालन उड़ान IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) ने 1000 फीट की दूरी पर पहुंचने के दौरान इंजन -1 में आग का अनुभव किया, जिससे उड़ान वापस आ गई।”

इससे पहले 30 जनवरी को शारजाह से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में रविवार रात तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई। 

विमान की सुरक्षित लैंडिंग और चालक दल के सदस्यों सहित सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद हवाईअड्डे पर स्थिति सामान्य घोषित की गई।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news