AMOLED डिस्प्ले के साथ Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Amazfit GTR 4 में 1.43 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ 200 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है और अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है। स्मार्टवॉच के साथ मेटल का फ्रेम दिया गया है।
AMOLED डिस्प्ले के साथ Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Amazfit ने GTS सीरीज की दो स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है जिनमें Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 शामिल हैं। Amazfit की इन दोनों वॉच में डुअल बैंड जीपीएस एंटीना दिया गया है जिसे लेकर बेस्ट पोजिशनिंग का दावा है। Amazfit के मुताबिक Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 के साथ पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग मिलेगी जिसदी मदद से रियल टाइम GPS ट्रैकिंग हो सकेगी। Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 में 150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि शामिल हैं। बता दें कि Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 जल्द ही भारत में भी लॉन्च होंगे।

Amazfit GTR 4, Amazfit GTS 4 की कीमत
Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 की बिक्री अमेरिका में शुरू हो गई है। दोनों स्मार्टवॉच की कीमत 199.99 डॉलर यानी करीब 16,000 रुपये रखी गई है। Amazfit GTR 4 को रेसट्रैक ग्रे, सुपरस्पीड ब्लैक और विंटेज ब्राउन लेदर कलरे में खरीदा जा सकेगा, वहीं Amazfit GTS 4 को Autumn ब्राउन, इनफाइनाइट ब्लैक, मिस्टी व्हाइट और रोजबड पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Amazfit GTR 4, Amazfit GTS 4 की स्पेसिफिकेशन
Amazfit GTR 4 में 1.43 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ 200 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है और अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है। स्मार्टवॉच के साथ मेटल का फ्रेम दिया गया है। यह वॉच 10mm स्लिम है और कुल वजन 34 ग्राम है। वहीं Amazfit GTS 4 में 1.75 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले और इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट है। इसके साथ भी अलवेज ऑन डिस्प्ले है। Amazfit GTR 4 के साथ एल्यूमीनियम एलॉय बॉडी दी गई है और इसका कुल वजन 27 ग्राम है।

Amazfit की इन स्मार्टवॉच में इनबिल्ट जीपीएस है। Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 दोनों वॉच 15 एक्सरसाइज को ऑटोमेटिक डिटेक्ट करती हैं। दोनों वॉच के साथ नया BioTracker 4.0 PPG बायोमेट्रिक ऑप्टिकल सेंसर मिलेगा जो कि 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और स्ट्रेल लेवल मॉनिटर करता है। वॉच को Zepp OS 2.0 से कनेक्ट किया जा सकेगा।

Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 में दो गेम्स का भी सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा Amazfit GTR 4 और Amazfit GTS 4 के साथ अमेजन एलेक्सा भी है। कॉलिंग के लिए दोनों वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं। Amazfit GTR 4 packs में 475mAh की बैटरी है जिसे लेकर दो सप्ताह के बैकअप का दावा है, वहीं Amazfit GTS 4 में 300mAh की बैटरी है जिसे लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news