
अमेजफिट ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Zepp E को लॉन्च कर दिया है। Amazfit Zepp E के साथ 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसका डायल सर्कुलर है। इस वॉच के साथ कई सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5 ATM की रेटिंग मिली है। Amazfit Zepp E के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलेगा।
Amazfit Zepp E की कीमत
Amazfit Zepp E की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। Amazfit Zepp E को वेरियंट में पेश किया गया है जिनमें से एक Amazfit Zepp E Circle और Zepp E Square है। Amazfit Zepp E को आठ कलर में खरीदा जा सकेगा जिनमें सैंपेन गोल्ड स्पेशल एडिशन, डीप सी ब्लू, आईस ब्लू, मेटालिक ब्लैक स्पेशल एडिशन, मून ग्रे, ऑनिक्स ब्लैक, पेबल ग्रे और पोलर नाइट शामिल हैं।
Amazfit Zepp E की स्पेसिफिकेशन
Amazfit Zepp E दो डिस्प्ले साइज में मिलेगी जिनमें से एक में 1.28 इंच की सर्कुलर डिस्प्ले है और दूसरी 1.65 इंच की स्क्वॉयर डिस्प्ले है। डिस्प्ले की क्वॉलिटी 3डी एमोलेड है और अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलेगा। वॉच के साथ 11 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें रनिंग, साइकलिंग आदि शामिल हैं।
वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर मिलेगा। वॉच के साथ स्ट्रेस मॉनिटर फीचर भी मिलेगा। Amazfit Zepp E की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v.5 दिया गया है।
Keep up with what Is Happening!