
चंडीगढ के डडू माजरा में एक मामला सामने आया है, जहां अंगड़ाई लेते हुए एक 33 साल के युवा बॉडी बिल्डर की मौत हो गई. युवक की पहचान राम राणा के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, राम राणा अपने दोस्तों के साथ खड़े थे और उनसे बातचीत कर रहे थे. इस दौरान वह अंगड़ाई लेने लगे, इस दौरान उसकी दोनों बाजुएं पीछे की ओर मुड़ गईं और वह जमीन पर गिर गए.
उनके दोस्तों ने सोचा कि वह शायद स्ट्रेचिंग कर रहे हैं. हालांकि जमीन पर गिरने के बाद उनकी जब जुबान भी बंद हो गई और वह किसी बात का जवाब नहीं दे रहे थे तो उनके दोस्त उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 16 जीएमएसएच अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
राम राणा के परिजनों ने बताया कि उसे किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. वह स्वस्थ थे और रोजाना जिम में एक्सरसाइज करने जाते थे. किसी भी तरह की बुरी लत उसमें नहीं थी. नशों से दूर रहता था और बाहर भी खाना खाने से परहेज करता था. राम राणा के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 11 और 3 साल है.
Keep up with what Is Happening!