इन 7 रूट पर दौड़ेंगी बुलेट ट्रेनें, जल्द ही शुरू होगा जमीन अधिग्रहण पर काम
भारत में हाई स्पीड बुलेट ट्रेनों के लिए 7 नए रूट्स की पहचान की है। इसके लिए भारतीय रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी (एनएचएआई) मिलकर जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई मंत्रियों की बैठक में जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करने का फैसला लिया गया। इसके लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
बुलेट ट्रेन हाईस्पीड कॉरिडोर पर 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने एनएचएआई को पत्र लिखकर इन सात हाईस्पीड कॉरिडोर को लेकर विस्तृत विवरण दिया है। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस पर तेजी से काम हो सके इसके लिए एनएचएआई को एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा गया है।
भारत की पहली बुलेट ट्रेन पर जोर-शोर से काम चल रहा है। अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली इस ट्रेन के दिसंबर 2023 में शुरू होने की संभावना है। बता दें कि भारत में जापान की मदद से बुलेट ट्रेन शुरू होने वाली हैं।
ये होंगे 7 रूट...
दिल्ली से वाराणसी (वाया नोएडा, आगरा और लखनऊ)
वाराणसी से हावड़ा (वाया पटना)
दिल्ली से अहमदाबाद (वाया जयपुर और उदयपुर)
दिल्ली से अमृतसर (वाया चंडीगढ़, लुधियाना और जालंधर)
मुंबई से नागपुर (वाया नासिक)
मुंबई से हैदराबाद (वाया पुणे)
चेन्नई से मैसूर (वाया बंगलूरू)
Keep up with what Is Happening!