
देश की जानी-मानी कंपनी डाबर इंडिया अब मसालों के कारोबार में भी उतर गई है। इसी क्रम में कंपनी ने मसालों के ब्रांड बादशाह मसाला में 51 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
एग्रीमेंट के मुताबिक डाबर ने एलान किया है कि उसने बादशाह मसाला के इक्विटी शेयरों में 51% की बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। 51 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ही कंपनी को बादशाह मसाले में मालिकाना हक भी मिल गया है।
इससे पहले अक्तूबर में जब डाबर इंडिया बादशाह मसाले में हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया था तब कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि यह अधिग्रहण फूड सेक्टर की नई कैटेगरीज में प्रवेश करने के कंपनी के इरादों के अनुरूप है।
इस डील के लिए बादशाह मसाला की वैल्यू 1152 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पांच वर्षों के बाद किया जाएगा।
कंपनी के अनुसार डाबर इंडिया तीन वर्षों में अपने फूड बिजनेस को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का इरादा रखती है।
Keep up with what Is Happening!