दिल्ली चुनाव के लिए BJP का मास्टर प्लान- 240 सांसदों की ड्यूटी, स्लम में रहने का फरमान
दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने काम पर वोट मांग रही है। वहीं भाजपा के कुछ नेता भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। चुनाव आयोग ने अभी अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर इसी कारण उनके प्रचार करने पर बैन भी लगाया है। अब भाजपा ने बड़ा दांव खेला है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 240 सांसदों की ड्यूटी लगाई है। यह सभी सांसद अगले 4 दिन तक दिल्ली में रहेंगे और पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। खास बात है कि सांसदों को स्लम एरिया में रहने की हिदायत दी गई है। वहीं रहेंगे और वहीं खाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली में बीजेपी का दमखम साबित करने में जुटे हैं। इसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं। अब ये देखना होगा भारतीय जनता पार्टी का ये दांव कितना कामयाब हो पाएगा।
Keep up with what Is Happening!