स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, जनवरी में कभी भी लगने लगेंगे कोरोना के टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने कहा कि जनवरी के किसी भी सप्ताह में कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का टीका देशवासियों को लगना शुरू हो जाएगा।
ब्रिटेन और अमेरिका में कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के टीके लोगों को लगने शुरू हो गए हैं। ऐसे में भारतीयों को इंतजार है कि कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके देश में कब लगने शुरू होंगे, क्योंकि कई सारी स्वदेशी कंपनियों की वैक्सीन भी ट्रायल के अंतिम चरण में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Health Minister Harsh Vardhan) ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने संकेत दिए हैं कि भारत में भी कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा; "हमारी प्राथमिकता सुरक्षा और वैक्सीन के प्रभाव को लेकर है। हम किसी भी मामले में समझौता नहीं करना चाहते। मुझे व्यक्तिगत रूप से उम्मीद है कि जनवरी में वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा।"
Keep up with what Is Happening!