Coal Smuggling Scam: बंगाल कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन, दो सितंबर को होगी पूछताछ

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को अपने कोलकाता दफ्तर में शुक्रवार की सुबह पहुंचने को कहा है।
Coal Smuggling Scam: बंगाल कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी को ईडी का समन, दो सितंबर को होगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को काेयला स्मगलिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकरी दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को अपने कोलकाता दफ्तर में शुक्रवार की सुबह पहुंचने को कहा है। ईडी अधिकारी ने बताया है कि एजेंसी ने इसी मामले में अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी पांच सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। गंभीर को प्रवर्तन निदेशालय की नई दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मीडिया से बातचीत में ईडी अधिकारी ने कहा है कि हमने अभिषेक बनर्जी को दो सितंबर को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए तलब किया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से हमारे अधिकारी कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ करने आएंगे। ईडी अधिकारी ने कहा कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को यह नोटिस रविवार को भेजा गया।

तृणमूल कांग्रेस बोली- ये राजनीतिक बदला


इस बीच, तृणमूल कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक बदला बताया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि, 'दरअसल उन्हें अभिषेक से डर लगता है।' सूत्रों के मुताबिक अभिषेक से पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी के अधिकारी कोलकाता आएंगे। गौरतलब है कि कल ही ममता बनर्जी ने आशंका जताई थी कि कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय एजेंसी अभिषेक को तलब कर सकती है।

बता दें कि ईडी भी बंगाल में कोयला के अवैध खनन व तस्करी के मामलों की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी इससे पहले भी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी है। कुछ माह पहले ईडी ने रुजिरा बनर्जी से साढ़े पांच घंटे पूछताछ की थी। उनके दो बैंक खातों के बारे में पूछताछ की गई थी। इसके अलावा अन्य आरोपितों के मोबाइल फोन से स्क्रीनशाट दिखाकर भी उनसे पूछताछ की गई थी। पूछा गया था कि क्या वह उन्हें जानती हैं। अधिकारियों ने रुजिरा का बयान भी रिकार्ड किया था। ईडी ने दावा किया है कि कोयला तस्करी में अब तक 1,300 करोड़ रुपये के आर्थिक लेन-देन का पता चला है।

अभिषेक को तलब किए जाने पर तृणमूल के प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा, ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने कल की बैठक के बाद से ही अपनी आशंका व्यक्त की। यह वास्तव में राजनीतिक बदला है। दरअसल उन्हें अभिषेक से डर लगता है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news