
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) शुक्रवार सुबह-सुबह अचानक एक बार फिर से चर्चा में आ गया। हालांकि इस बार सोने या ड्रग्स की तस्करी कारण नहीं था, इस बार कारण था उड़ते विमान में तबीयत बिगड़ने के बाद एक यात्री की जान बचाने की।
दरअसल, फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत इतनी खराब हो गई कि उड़ते विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बाद में यात्री को एयरपोर्ट के पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों को रवाना किया गया।
आज सुबह इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6 E.5283 चंडीगढ़ (Chandigarh) से मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना हुई थी। विमान में चंडीगढ़ से यात्री बैठे थे। यात्रियों में शुभम नाम का एक युवक भी था।
विमान उड़ने के कुछ देर के बाद ही शुभम की तबीयत बिगड़ने लग गई। उसे बैचेनी होने लगी और बाद में घबराहट होने लग गई।
शुभम की देखभाल के लिए विमान स्टाफ ने मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिग की परमिशन ली।
Keep up with what Is Happening!