
गो फर्स्ट (GO FIRST) फ्लाइट के दो विमानों के इंजन में आई दिक्कत के कारण उनकी इमरजेंसी लैंडिग कराई पड़ी।
जानकारी के अनुसार, ये फ्लाइट्स मुंबई से लेह और श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। पहली फ्लाइट की दिल्ली में और दूसरी फ्लाइट की श्रीनगर में लैंडिग करानी पड़ी।
समाचार एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से DGCA ने बताया कि एयर कैरियर गो फर्स्ट की मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली उड़ानों में आज इंजन की समस्या पैदा हो गई और इस कारण दोनों विमानों को रोक दिया गया।
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि गो फर्स्ट की मुंबई-लेह उड़ान को मंगलवार को इंजन नंबर दो में खराबी के कारण दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। गो फर्स्ट की श्रीनगर-दिल्ली उड़ान भी विमान के इंजन नंबर 2 के बीच हवा में खराबी के बाद श्रीनगर लौट आई।
उधर, नागरिक उड्डयन नियामक ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है और डीजीसीए द्वारा मंजूरी मिलने पर ही विमान उड़ान भरेंगे।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में भारतीय वाहकों द्वारा उड़ाए गए विमानों में कई तकनीकी खराबी की घटनाएं हुई हैं। पिछले तीन दिनों में, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षा निरीक्षण सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइंस और उनके मंत्रालय के अधिकारियों और डीजीसीए के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं।
Keep up with what Is Happening!