कैसा दिखेगा मंजर जब आपस में ही लड़ पड़ेंगें जंगल में दो टाइगर, खुद देखें वायरल हो रहा है ये खतरनाक Video
इंडियन फोरेस्ट सर्विस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है l वीडियो में देखा जा सकता है कि दो टाइगर जंगल में एक साथ टहल रहे थे कि तभी अचानक से उनमें से एक टाइगर दूसरे टाइगर पर धावा बोल देता है l
पहले टाइगर को अपने पर झपटता देख दूसरा टाइगर भी इस हमले का करारा जवाब देता है l ऐसे में दोनों टाइगर एक- दूसरे पर पलटवार करते हैं l
इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब दोनों टाइगर एक-दूसरे को उठाकर पटक देते हैं तो उसके बाद भी हार जीत का फैसला नहीं होता l
ऐसे में एक टाइगर चुपचाप नीचे बैठ जाता है l वहीं दूसरा टाइगर भी पहले टाइगर को शांत बैठा देखा वहां से दूर चला जाता हैl भले ही दोनों टाइगर के बीच लड़ाई ज्यादा लंबी न चली हो मगर इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो टाइगर के बीच होने वाली भिड़त कितनी खतरनाक होती है l
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी l एक यूजर ने लिखा दोनों टाइगर के बीच की लड़ाई का ये वीडियो सच में अद्भुत है l
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सच में इस नजारे को देखने वाले लोग बहुत खुशकिस्मत है l इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग तरह रिएक्शन दिए l
Keep up with what Is Happening!