
घरेलू कंपनी Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Apollo को भारत में लॉन्च कर दिया है। Fire-Boltt Apollo के साथ 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल है। Fire-Boltt Apollo में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टवॉच के साथ IP67 की रेटिंग भी मिलती है यानी वॉच पानी से भी आसानी से खराब नहीं होता है। चलिए जानते हैं वॉच की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Fire-Boltt की लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। Fire-Boltt Apollo स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक, ग्रे और पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Fire-Boltt की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो (466x466 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ स्मूथ टच और शानदार विजन का दावा है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। कॉलिंग के लिए वॉच में डायल पैड भी मिलता है। वॉच में एआई वॉइस असिस्टेंट, कॉल हिस्ट्री और एड कॉन्टैक्ट की सुविधा मिलती है। स्मार्टवॉच के साथ कॉल लॉग की सुविधा भी है। यानी आप वॉच में मिस्ड कॉल और रिसीव किए गए कॉल भी देख सकेंगे।
Fire-Boltt Apollo में 118 स्पोर्ट्स मोड और SpO2 मॉनिटरिंग, 24 घंटे हार्ट रेट, पीरियड ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Fire-Boltt Apollo को IP67 की रेटिंग मिली है। वॉट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 मिलता है। वॉच के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की सुविधा दी गई है।
वॉच के साथ मैटेलिक चार्जिंग और 5 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। वॉच दो घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। वॉच में अलार्म घड़ी, स्टॉपवॉच, टाइमर, लो पावर मोड, डीएनडी, फ्लैशलाइट जैसे कई और फीचर्स भी मिलते हैं।
Keep up with what Is Happening!