Fitbit Sense 2, Versa 4, Inspire 3 फिटनेस वियरेबल भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

खास बात है कि इनमें लगी बैटरी 12 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन बैकअप दे देती हैं। ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आने वाली इन फिटनेस वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस के साथ साइड-माउंटेड नैविगेशन बटन भी दिया गया है।
Fitbit Sense 2, Versa 4, Inspire 3 फिटनेस वियरेबल भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

फिटबिट (Fitbit) ने भारत में अपने वियरेबल्स की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इनमें Fitbit Versa 4 और Fitbit Sense 2 फिटनेस वॉच के साथ Fitbit Inspire 3 फिटनेस ट्रैकर शामिल है। ये हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटर जैसे जरूरी हेल्थ फीचर के साथ आते हैं। फिटबिट वर्सा 4 ग्रेफाइट ब्लैक, पिंक सैंड और वॉटरफॉल ब्लू कलर ऑप्शन में आती है। इसकी कीमत अमेजन इंडिया पर 20,499 रुपये है। फिटबिट सेंस 2 को कंपनी ने ग्रे ग्रेफाइट, मिस्ट सॉफ्ट गोल्ड और वाइट प्लैटिनम कलर में लॉन्च किया है।

यह वॉच अमेजन इंडिया पर 24,999  रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फिटबिट इंस्पायर 3 की बात करें तो इसकी कीमत 8,999 रुपये है। यह फिटनेस ट्रैकर लिलैक ब्लिस, मिडनाइट जेन और मॉर्निंग ग्लो कलर ऑप्शन में आता है। फिटबिट के ये सभी नए वियरेबल 6 महीने की फिटबिट प्रीमियम मेंबरशिप के साथ आते हैं।

फिटबिट सेंस 2 और वर्सा 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
दोनों फिटनेस वॉच ऐंड्रॉयड और iOS के साथ काम करती हैं। इनमें कंपनी दमदार बैटरी लाइफ ऑफर कर रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वॉच एक बार फुल चार्ज होने पर 6 दिन तक चल जाती हैं। खास बात है कि इनमें लगी बैटरी 12 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन बैकअप दे देती हैं। ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आने वाली इन फिटनेस वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस के साथ साइड-माउंटेड नैविगेशन बटन भी दिया गया है।

फिटबिट सेंस 2 में आपको बॉडी रिस्पॉन्स सेंसर मिलेगा, जो यूजर्स के स्ट्रेस को मैनेज करने का काम करता है। वहीं, फिटबिट वर्सा 4 में कंपनी 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड ऑफर कर रही है। इसमें आपको रियल-टाइम स्टैट्स, ऐक्टिव जोन मिनट्स, डेली रेडिनेस स्कोर जैसे जरूरी मोड भी मिलते हैं।

फिटबिट इंस्पायर 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ऑल्वेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर के साथ आने वाले इस फिटनेस ट्रैकर में आपको 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह एक्सरसाइज को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट करके 7 दिन तक के डीटेल्ड मोशन डेटा को स्टोर रखता है। यह 50 मीटर की गहराई तक वॉटर रजिस्टेंट है। इसमें कंपनी हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और ऐंबिएंट लाइट सेंसर भी ऑफर कर रही है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news