50MP कैमरा, Tensor G2 प्रोसेसर के साथ Google Pixel 7 Series हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 7 Pro को जिरकोनिका-ब्लास्टेड एल्युमीनियम बॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो (3,120 x 1,440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
50MP कैमरा, Tensor G2 प्रोसेसर के साथ Google Pixel 7 Series हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

गूगल ने 6 अक्तूबर यानी आज अपने इस साल के सबसे इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। गूगल ने पिक्सल 7 सीरीज के साथ Pixel Watch और Pixel Tablet को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग न्यूयॉर्क से मेड बाय गूगल इवेंट में की है। दोनों स्मार्टफोन को Tensor G2 प्रोसेसर से लैस किया गया है। Pixel 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले और Pixel 7 Pro के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है।

Pixel 7 Series की कीमत

Google Pixel 7 की शुरुआती कीमत  59,999 रुपये और Pixel 7 Pro की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये रखी गई है। Google Pixel 7 को स्नो, ओब्सीडियन और लेमनग्रास कलर में पेश किया गया है, वहीं  Pixel 7 Pro हेजल, ओब्सीडियन और स्नो कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन को 13 अक्तूबर से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी स्पेशल ऑफर्स के तौर पर Pixel 7 पर 6,000 रुपये और Pixel 7 Pro पर 8,500 रुपये का कैशबैक भी देने वाली है।

Pixel 7 Pro की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Google Pixel 7 Pro को जिरकोनिका-ब्लास्टेड एल्युमीनियम बॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो (3,120 x 1,440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में Tensor T2 प्रोसेसर के साथ सिक्योरिटी के लिए Titan M2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। Pixel 7 Pro में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। 

Google Pixel 7 Pro के साथ VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा कि नहीं। Google Pixel 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ 2X जूम मिलता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल मिलता है और तीसरा 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। टेलीफोटो कैमरे के साथ 30x सुपर रिजॉल्यूशन जूम और 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। Google Pixel 7 Pro के साथ सिनेमैटिक वीडियो भी शूट किया जा सकता है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, और USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसमें बैटरी सेवर मोड के साथ 72 घंटे तक का बैकअप मिलता है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news