Historic decision... रेलवे में बड़े बदलाव के लिए सरकार की मंजूरी, अब रेलवे का भी अपना CEO होगा
कर्मचारियों की भर्ती की बात हो या रेलवे की स्पीड रिलेटेड कोई समस्या. या फिर स्लो वर्किंग प्रोसेस. हर एक ऐसी समस्या के लिए पूरे डिपार्टमेंट को दोष दिया जाता है.
हालांकि, इस बात पर काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी और अन्तत: आज केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड से जुड़े कई मसलों पर गौर करते हुए कुछ अहम फैसले लिए हैं. सबसे अहम बात यह कि रेलवे का भी अब एक CEO होगा. यानी रेलवे अब बिलकुल नए तरीके से काम करेगा. इसके साथ ही कामकाज की समीक्षा करने के बाद और कई बड़े पद भी क्रियेट किये जा सकते हैं, जिनकी पुस्टी अभी नहीं हो पाई है. इसके साथ ही डिपार्टमेंट में कई परिवर्तन होना तय है. इन परिवर्तनों से जहां स्लो स्पीड की सबसे बड़ी समस्या दूर होगी, वहीं कार्य प्रणाली पूरी तरह से बदल जाएगी. और यह सब इसी रफ्तार से हुआ तो भारतीय रेलवे में यह एक बड़े और ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत होगी.
Keep up with what Is Happening!