किसानों संग बातचीत से पहले सरकार का मंथन, गृहमंत्री की अगुवाई में चली देर रात तक बैठक
किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत कल यानि 30 दिसंबर को तय हुई है। इस बीच किसानों का प्रदर्शन जारी है।
पटना से लेकर दिल्ली तक किसान सड़क पर उतर आए हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
इसी बीच कल की बैठक को लेकर गृहमंत्री की अगुवाई में सरकार का मंथन चल रहा है। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 30 दिसंबर को बातचीत होनी है।
इससे पहले सरकार के स्तर पर विचार- विमर्श शुरू हो गया है। नॉर्थ ब्लॉक में किसानों के मसले पर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) की बैठक शुरू हो गई है।
इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल सहित गृह मंत्रालय के अधिकारी मौजूद हैं।
सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को बातचीत होनी है। वार्ता से पहले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Keep up with what Is Happening!