
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार अकैडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) जीत चुका फिल्म आरआरआर (RRR) का गाना नाटू-नाटू दुनियाभर में धूम मचा रहा है।
इस गीत ने फिल्म रिलीज होने के बाद ही लोकप्रियता पा ली थी, लेकिन ऑस्कर जीतने के बाद यह गाना बड़े-बड़े मंचों पर भारत के शानदार म्यूजिक की विरासत को पेश कर रहा है।
नाटू-नाटू गाने का जलवा टेस्लालाइटशो @Teslalightshows में भी दिखाई दिया, जहां टेस्ला कारों को इस गाने की धुन पर लाइट शो करते हुए दिखाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को आरआरआर मूवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो क्लिप में कई टेस्ला कारें RRR के नाटू-नाटू गाने पर लाइट्स चमका रही हैं।
अपने ट्वीट में RRR मूवी ने लिखा, @Teslalightshows न्यू जर्सी में ऑस्कर जीतने वाले गाने #NaatuNaatu की बीट्स के साथ लाइट सिंक। सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।
नाटू-नाटू गीत की लोकप्रियता का आलम है कि यह गाना लगभग 9 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुका है, जिनमें से ज्यादातर अवॉर्ड्स पर इस गाने ने कब्जा जमाया है।
ऑस्कर 2023 जीतने से पहले नाटू-नाटू को पिछले महीने पॉपुलर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards) से सम्मानित किया गया था। इस गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया था।
इस गीत के कंपोजर एम एम कीरावनी के गाने काफी पॉपुलर रहे हैं। उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है। ऑस्कर जीतकर एम एम कीरावनी ने एक बार फिर अपने हुनर का लोहा मनवाया है।
उन्होंने कई हिंदी गानों को भी तैयार किया है। इनमें क्रिमिनल फिल्म का तू मिले दिल खिले, जख्म फिल्म का गली में आज चांद निकला और जिस्म का जादू है नशा है प्रमुख गाने हैं।
Keep up with what Is Happening!