
यूट्यूब की सीईओ सुसान वोज्सकी ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc ने बताया कि YouTube की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुसान डायने वोज्स्की ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उनका स्थान भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन लेंगे। वोज्स्की (54) ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। वह अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं।
वोज्स्की ने बताया है कि प्रक्रिया पूरी होने तक वे पद पर बनी रहेंगी और वह Google और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक में काम करते हुए एक सलाहकार की भूमिका भी निभाएंगी।
सुसान डायने वोज्स्की लगभग 25 वर्षों से Google की पैरेंट कंपनी के साथ हैं। साल 2014 में वह यूट्यूब की सीईओ बनी थीं।
उन्होंने बताया कि यूट्यूब के ‘चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर’ नील मोहन यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे। उन्होंने आगे कहा कि मोहन एक उत्कृष्ट लीडर हैं जो इस समुदाय और इसकी जरूरतों को अन्य किसी से बेहतर समझते हैं।
Keep up with what Is Happening!