Indian Railways: बजट से पहले रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, फ‍िर बहाल होगी ट‍िकट पर म‍िलने वाली छूट..!

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। कोरोना काल में भारी घाटे से गुजरी भारतीय रेलवे और यात्र‍ियों के ल‍िए खुश करने वाला आंकड़ा जारी हुआ है।
Indian Railways: बजट से पहले रेल यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, फ‍िर बहाल होगी ट‍िकट पर म‍िलने वाली छूट..!

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। कोरोना काल में भारी घाटे से गुजरी भारतीय रेलवे और यात्र‍ियों के ल‍िए खुश करने वाला आंकड़ा जारी हुआ है। दरअसल, रेलवे की तरफ से सीन‍ियर सिटीजन को क‍िराये में दी जानी वाली 50 प्रत‍िशत तक की छूट को बंद कर द‍िया गया था, ज‍िसे बाद में बहाल नहीं क‍िया गया। इस छूट को बहाल करने की मांग भी लंबे समय से यात्र‍ियों की तरफ से चल रही है।

यात्र‍ियों की तरफ से की जा रही मांग पर प‍िछले द‍िनों रेल मंत्री ने कहा था क‍ि रेलवे की तरफ से पहले से ही यात्री ट‍िकट पर 55 प्रत‍िशत तक की सब्‍स‍िडी दी जा रही है। अब रेलवे की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने साल 2022-23 में अब तक सालाना आधार पर 41,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त की है। रेलवे ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 1,91,162 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

रेलवे की तरफ से बताया गया क‍ि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,48,970 करोड़ रुपये था। आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 118.5 करोड़ टन माल की ढुलाई की। रेलवे को 2022-23 में कुल 2,35,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है। इससे पहले भी रेलवे की पहले के मुकाबले अत‍िर‍िक्‍त कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। रेलवे का रेवेन्‍यू बढ़ने से यह उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार की तरफ से फ‍िर से सीन‍ियर स‍िटीजन के ट‍िकट पर म‍िलने वाली छूट को बहाल क‍िया जा सकता है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news