5000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 6 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 6 की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 6 मई से होगी। फोन को भारत में हार्ट ऑफ ऑसियन, लाइट सी ग्रीन, पोलर ब्लैक और स्टेरी पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।
5000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 6 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Infinix Smart 6 लॉन्च किया है। Infinix Smart 6 की बिक्री 6 मई से शुरू होगी। Infinix Smart 6 की खासियत यह है कि इसका बैक पैनल एंटी बैक्टीरियल है यानी इस पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा। इनफिनिक्स के इस फोन में 6.6 इंच की वाटरड्रॉप सनलाइट डिस्प्ले है। Infinix Smart 6 में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है।

Infinix Smart 6 की कीमत

Infinix Smart 6 की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 6 मई से होगी। फोन को भारत में हार्ट ऑफ ऑसियन, लाइट सी ग्रीन, पोलर ब्लैक और स्टेरी पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

Infinix Smart 6 की स्पेसिफिकेशन
Infinix Smart 6 में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) आधारित XOS 7.6 है। फोन के साथ 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। 4 जीबी रैम में 2 जीबी वर्चुअल रैम भी शामिल है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। दावा है कि इस बैक पैनल पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा।

Infinix Smart 6 में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ डबल LED फ्लैश है। कैमरे के साथ ऑटो सिन डिटेक्शन के अलावा AI HDR, ब्यूटी और पोट्रेट मोड हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा है।

फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश लाइट है। Infinix Smart 6 में DTS-HD सराउंड साउंड का सपोर्ट है। इसमें ब्लूटूथ v5.0 है। फोन के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 31 घंटे के बैकअप का दावा है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news