32GB RAM, Core i9 प्रोसेसर के साथ Infinix Zero Book Ultra लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

लैपटॉप के प्रोसेसिंग की बात करें तो Infinix Zero Book के साथ 12th जनरेशन Core i5 और Core i7 का ऑप्शन मिलता है। वहीं इनफिनिक्स जीरो बुक अल्ट्रा को 12th जनरेशन इंटेल Core i9 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।
32GB RAM, Core i9 प्रोसेसर के साथ Infinix Zero Book Ultra लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix ने भारत में अपनी लैपटॉप की जीरो बुक सीरीज (Infinix Zero Book) को पेश कर दिया है। इस लाइनअप में दो मॉडल Infinix Zero Book और Zero Book Ultra को लॉन्च किया गया है। Zero Book Ultra को दमदार प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें i9 CPU का सपोर्ट दिया गया है। जीरो बुक सीरीज को 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। चलिए जानते हैं लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Infinix Zero Book Series की कीमत 

  • भारत में Infinix Zero Book सीरीज को दो मॉडल और चार वेरियंट में पेश किया गया है। लैपटॉप को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। 

  • Infinix Zero Book - Core i5 / 16 जीबी रैम / 512 जीबी SSD - 49,990 रुपये 

  • Infinix Zero Book - Core i7 / 16 जीबी रैम / 512 जीबी SSD - 64,990 रुपये 

  • Infinix Zero Book Ultra- Core i9 / 16 जीबी रैम / 512 जीबी SSD - 79,990 रुपये 

  • Infinix Zero Book Ultra- Core i9 / 32 जीबी रैम / 1 टीबी SSD - 84,990 रुपये 

Infinix Zero Book Series की स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो LED बैकलिट डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1080 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमोट, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल का सपोर्ट है। 

लैपटॉप के प्रोसेसिंग की बात करें तो Infinix Zero Book के साथ 12th जनरेशन Core i5 और Core i7 का ऑप्शन मिलता है। वहीं इनफिनिक्स जीरो बुक अल्ट्रा को 12th जनरेशन इंटेल Core i9 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इनफिनिक्स जीरो बुक में 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी की NVMe PCIe 4.0 एसएसडी स्टोरेज और जीरो बुक अल्ट्रा के साथ 32 जीबी तक की LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 1 टीबी तक की NVMe PCIe 4.0 एसएसडी स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में फुल एचडी वेबकैम है जो कि AI ब्यूटी कैम, फेस ट्रैकिंग और बैकग्राउंड ब्लर के साथ आता है। 

इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें विंडोज 11 होम का सपोर्ट दिया गया है। जीरो बुक सीरीज में नोटबुक एजी ग्लास टचपैड और एक फुल साइज बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड दिया गया है। लैपटॉप के साथ पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

साथ ही लैपटॉप में दो AI न्वाइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन और डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ 4 स्पीकर का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में यूएसबी-सी, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 x HDMI 1.4 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज में 70 Wh की बैटरी दी गई है जो 96W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news