
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशों पर पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को एक बार फिर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस संबंध में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की ज्वाइंट सेक्रेटरी की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अपनी नियुक्ति को लेकर नवनियुक्त अध्यक्ष लालपुरा ने भारत सरकार का धन्यवाद किया और खुशी जाहिर की है.
अधिसूचना के मुताबिक उन्हें पद ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वह बुधवार दोपहर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा है कि वह बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह का विशेष आभार जताते हैं.
बताते चलें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पंजाब की रूपनगर विधानसभा से BJP की टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन वह अपने निकट प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के दिनेश कुमार चड्ढा से हार गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यवाहक चेयरपर्सन के रूप में सयैद शहजादी जिम्मेदारी संभाल रही थीं. उनसे पहले 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे जिसके बाद लालपुरा दूसरे सिख हैं जिनको अध्यक्ष बनाया गया है.
Keep up with what Is Happening!